शनिवार, 28 मार्च 2020

कोरोना वायरस क्या है

कोरोना वायरस क्या है इसके बारें कुछ जानकारियां written by 
Anil Kumar 

Coronavirus: कोरोना वायरस एक अबतक का सबसे तेजी से फैलने वाला एक संक्रमित बीमारी है इस वायरस की शुरुआत चीन के एक वूहान शहर से मछली बाजार में एक महिला मछली व्यवसायी को सर्दी जुकाम से शुरू हुआ जो अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी चेकअप करायी और पुनः अपने कारोबार में लग गयी उसी बाजार में कई अन्य प्रकार के मांस बिक रहे थे! अब उस महिला को फिर से तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तबतक यह वायरस कितने लोगों में फैल चुका था जब बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी तब इसके बारें में डॉक्टरों के द्वारा रिसर्च करने पर सही जानकारी मिल पायी कि ये COVID 19 यानी Coronavirus है! तब जाकर इस संक्रमित वायरस से बचने के लिए चीन सरकार करीब 32 दिनों का लॉकडाउन किया यानी घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की आदेश जारी किया!
उसके बाद मांस-मछली  की बिक्री पर रोक लगा दी गई क्योंकि किस प्रकार जानवर पंछी ये कन्फ़र्म नहीं हो पाया गया सारे लोग अधेड़ बुन में ही थे!
  • विशेष सूचना:- आज तक WHO की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे दुनियाँ में 201 देशों में यह वायरस फैला हुआ है जिसमे करीब 5,12,701 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और लगभग 23,495 लोगों की मौत हो गई है!


  • इस वायरस से बचने का एक ही रास्ता दिखा रहा है वो है लॉकडाउन यानी घर में कैद जिससे एक दूसरे के संपर्क नही आएंगे!

कोई भी व्यक्ति यदि भारत के बाहर या भारत के किसी भी राज्य से आते हैं तो ईमानदारी से अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करा ले और डॉक्टर की सलाह माने कुछ दिनों के लिए लोगों से नहीं मिले घर में कैद रहें इससे आपको तथा आपके परिवार को नुकसान नही होगा संकोच ना करें!

  • साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें हाथो को हमेशा अच्छा से साबुन से धोए खुद भी जागरूक रहें परिवार और समाज में भी जागरूकता फैलाए 
  • डरे नहीं डेरा में रहे घर मे अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए बच्चों और बुजुर्ग व्यक्ति पर विशेष ध्यान दें क्यूंकि जागरूकता ही बचाव का कारण बनेगा 
  • किसी भी तरह की अफवाहों में ध्यान ना दें 
  • Immunity बढ़ाने के लिए कुछ exercise करें 



  • कैसे होता है किसी को Coronavirus इसकी पहचान कैसे करेंगे 
  • यदि किसी को सर्दी हुआ है तो उसे कोरोना नहीं है क्योंकि सर्दी मौसम परिवर्तन के कारण या किसी को किसी तरह की एलर्जी के कारण भी हो सकता है इसलिए आप घबराए नहीं और जो भी normally medicine अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले कर खाए 
  • यदि किसी को जुकाम हो गया है तो उस व्यक्ति को कोरोना नहीं है 
  • खाँसी होना कोरोना नहीं है 
  • लेकिन किसी को सर्दी हुआ हो खांसी हो कफ नही गिर रहा हो और सांस लेने में तकलीफ होती हो पूरे शरीर में दर्द या जकड़न होता हो तब यह Coronavirus की पहचान लक्षण हो सकता है इसपर आप डरें नही अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर सूचना दें और अपने परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाए रखे छुपाये नही नहीं तो परेशानी और भी बढ़ेगी अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा स्वेम करें सरकारी निर्देशों की पालन करें साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और साबुन या बहते पानी से हाथो को अच्छी तरह से मल-मल के धोए या sanetizer हो तो और भी बढ़िया है उससे हाथो को धोए! 
  • कही भी बाहर नहीं जाए और जाए तो चेहरे पर मास्क लगाए यत्र तत्र ना थूके खास्ते या छिकते वक्त टिशू पेपर या रुमाल की इस्तेमाल किसी भी सार्वजनिक जगह पर अपने हाथों को नहीं रखे लोगों से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखें! Keep distance maintain please. 


कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और comment करके बताए आपको ये पोस्ट कैसा लगा
Add caption

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CTET Notification 2021| CBSE CTET Exam 2021|सीबीएसई सीटिईटी परीक्षा फार्म 2021

 CTET Notification 2021 CTET December Exam 2021 Online Apply. CTET Notification 2021. CTET का शेड्यूल जारी CTET December Exam 2021 जाने कब स...