कोरोना वायरस क्या है. इसके लक्षण कौन-कौन से हैं
WHO के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 88 प्रतिशत को बुखार, 68 प्रतिशत को खांसी और कफ, 38 प्रतिशत को थकान, 18 प्रतिशत को सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती हैं एवं 14 प्रतिशत को शरीर और सिर में दर्द, 11 प्रतिशत को ठंड लगना और 4 प्रतिशत में डायरिया के लक्षण दिखते हैं Running Nose यानी नाको का बहना कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है!
- कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
- 1. कोरोना वायरस क्या है.
- कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे समूह से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. इस वायरस का संक्रमण दिसम्बर 2019 में चीन के एक वुहान शहर से शुरू हुआ था!
- WHO के अनुसार बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इस वायरस का लक्षण हो सकता है. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोई टीका नही बना हैं.
- 2. कोरोना वायरस के लक्षण
- इसके लक्षण फ़्लू से मिलते-जुलते हैं. इस संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होना है यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोगों में जिन्हे पहले से अस्थामा, डायबिटीज, और हार्ट है.
- 3. कोरोना वायरस से बचने का उपाय
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है.
- हाथों को साबुन से अच्छा से धोना है.
- अल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाईजर का इस्तेमाल करें.
- छिकते या खासते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें.
- जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हो उनसे दूरी बनाए रखें कोरोना वायरस की पहचान के लिए इन लक्षणों पर गौर करें
- तेज बुखार आना : अगर किसी व्यक्तिको सुखी खांसी के साथ तेज बुखार है तो उसे एक बार जाँच जरूर करानी चाहिए. यदि आपके शरीर का तापमान 99.0 और 95.5 डिग्री फारेनहाईट है तो उसे नहीं मानेंगे. अगर शरीर का तापमान 100. डिग्री फारेनहाईट (37.7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुंचता हैं तभी यह चिंता का विषय है!
- कफ और सुखी खांसी: जानकारी सूत्रो के अनुसार यह पाया गया है कि कोरोना वायरस कफ होता है लेकिन इससे प्रभावित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है!
- सांस लेने में समस्या: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 5 दिनों के अंदर उस व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो सकती है सांस लेने की समस्या दरअसल फेफड़ों मे फैलते कफ के कारण होती है!
- फ्लू कोल्ड जैसे लक्षण: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कभी - कभी बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकता है.
- डायरिया और उल्टी: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए हैं. करीब 30% लोगों में इस तरह की लक्षण पाये गये हैं.
- सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी: बहुत से मामलों में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है. कोरोना वायरस से मृत्युदर
- 1. 80 साल से ज्यादा वर्ष के लोगों में 14.8%
- 2. 70-79 वर्ष तक के लोगों में 8%
- 3. 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3-6%
- 4. 50-59 वर्ष तक के लोगों में 1.3%
- 5. 40-49 वर्ष तक के लोगों में 0.4%
- 6. 10-39 वर्ष तक के लोगों में 0.2%
- 7. 9 साल तक के बच्चों में 0% * भारत सरकार ने जारी किया है एडवाइजरी *
- भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग केन्द्र सरकार को सूचना देने को कहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटा चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया है जिसका टेलीफोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेल कर के भी किसी तरह की आंशकाओं के बारें में जानकारी ली जा सकती है! विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) पर एक नजर विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित प्रति व्यक्ति एक हजार में से नौ व्यक्तियों की मौत होने की आशंका है. अभी तक इस वायरस से बुजुर्गो की मृत्यु दर सबसे ज्यादा हैं.
* दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति क्या है *
1. WHO की रिपोर्ट के अनुसार लगभाग 27,000 लोगों की मौत हो गई है.
2. ईरान में अब तक कोरोना वायरस से करीब 2300 लोगों की मौत हो चुकी है.
3. दक्षिण कोरिया में करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है.
4. चीन में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 81,394 हो गयी है. और करीब 3300 लोगों की मौत हो चुकी है.
5. दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 5,97,458 के पार कर चुकी है.
अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार की वेबसाइट https://www.mygov.in/COVID-19 पर देखें.
WHO की वेबसाइट पर पूरी दुनिया भर की कोरोना वायरस की जानकारी और उससे संबंधित सूचनाओं के जानने के लिए यहां क्लिक करें. https://www.who.int/
आपको यह जानकारी कैसी लगी comment करके हमे बताएं लाइफ स्टाइल और आपके बारें मे हम और भी जानकारियां ले कर आएंगे शेयर करना ना भूले. धन्यवाद
WHO की वेबसाइट पर पूरी दुनिया भर की कोरोना वायरस की जानकारी और उससे संबंधित सूचनाओं के जानने के लिए यहां क्लिक करें. https://www.who.int/
आपको यह जानकारी कैसी लगी comment करके हमे बताएं लाइफ स्टाइल और आपके बारें मे हम और भी जानकारियां ले कर आएंगे शेयर करना ना भूले. धन्यवाद