Government job. Sarkari Yojna.Bihar Ration. E shram Card . About You. Healthy lifestyle tips.Tech News. Business Ideas.
मंगलवार, 23 जून 2020
बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, सात दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक होने का दावा
बुधवार, 20 मई 2020
Bihar Board 10th Result 2020
Bihar Board BSEB 10th Results 2020 (biharboardonline.bihar.gov.in): बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख बच्चों की कॉपी चेकिंग का काम खत्म कर लिया है. साथ ही रिजल्ट भी तैयार कर लिया है. बोर्ड आज किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है.Bihar Board BSEB 10th Results 2020 (biharboardonline.bihar.gov.in): बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख बच्चों की कॉपी चेकिंग का काम खत्म कर लिया है. साथ ही रिजल्ट भी तैयार कर लिया है. बोर्ड आज किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है.
बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. जानकारी के मुताबिक 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तरह ही बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट के लिए BSEB किसी प्रकार का प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी, बल्कि प्रेस रिलीज के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. बोर्ड ने 24 मार्च को ही 12वीं के नतीजे जारी कर दिए थे.
बताया जा रहा है कि बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख बच्चों की कॉपी चेकिंग का काम खत्म कर लिया है. साथ ही रिजल्ट भी तैयार कर लिया है. बोर्ड आज किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है. इस परिणाम की घोषणा के साथ ही परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. हालांकि, नतीजों की घोषणा को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.
Bihar Board 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करें
- BSEB की वेबसाइट पर जाए
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और पंजीयन संख्या भरे और सबमिट करें उसके बाद आपसे कुछ अंकों को जोड़ना या घटाने का ऑप्शन आएगा उसको भरें और सबमिट कर दे
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
Bihar Board Matric Result Check करने की वेबसाइट
- www.biharboardonline.bihar.gov.in
- www.biharboard.online
- www.onlinebseb.in
- www.bsebresult.online
- www.sarkariwork.com
बता दें कि 2019-20 शैक्षिक सत्र के लिए 15,29,393 छात्रों ने बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस बड़ी संख्या में 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राएं शामिल हैं. बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं की परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए 1,368 परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के बैठने और परीक्षा देने की व्यवस्था की थी. बिहार के सभी 38 जिलों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मार्च के महीने में ही आ गया होता लेकिन महामारी कोरोना वायरस के कारण कॉपी चेक करने की प्रक्रिया में देरी हुई और रिजल्ट समय पर घोषित न हो सका. हालांकि, बोर्ड ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि कॉपी चेकिंग का काम पूरा होते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. अब कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है तो संभव है कि आज ही बिहार बोर्ड रिजल्ट की घोषणा भी कर दे.
गुरुवार, 7 मई 2020
Bihar Board 12th Scrutiny|Bihar Board Inter 12th Scrutiny Online Form 2020
आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होंगे।
Bihar Board Intermediate Scrutiny 2020
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्रती विषय के हिसाब से 70 रुपये देने होंगे।
किसी भी तरह की Help के लिए Help Desk
Tel No. 0612-2230039, 2235616. Email Id : interreg.helpdesk@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं
बुधवार, 6 मई 2020
Bihar Ration Card List 2020/District wise Ration Card Check Status 2020/EPDS bihar
Bihar New Ration Card List 2020 Status Rs. 1000 रूपये Online Apply District Wise, Application Form at epds.bihar.gov.in
- www.epds.bihar.gov.in पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर दिये गए अपने जिला का चुनाव कर show क्लिक करें
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural या शहरी क्षेत्र से है तो Urbun बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद अपने Block/अंचल का चयन कर फिर पांचयत की चयन करें
- पंचायत select करने पे आपको अपने गाँव को चुनना होगा
- फिर आपने जिस दुकान शॉप से राशन लाते हैं उनकी नाम दिखाई देगी उसपे क्लिक करने पर आपको आपका नाम दिखेगा या फिर राशन कार्ड नंबर
सोमवार, 4 मई 2020
LPG Cylinder सस्ता हुआ लेकिन इस बार नहीं मिलेगी LPG Subsidy, जानिये वजह
- आज से बिहार में मिलेंगे इतने दामों में गैस सिलिंडर
- पश्चिम चंपारण 623 रू 845. 50 रू
- पूर्वी चंपारण 623 रु 845.50 रू
- गोपालगंज 619.50 रु 842 रु
- मुज़फफरपुर 620 रु 842.50 रु
- पटना 612 रु 835 रु
- शेखपूरा 603 रु 825.50 रु
- सीवान 620.50 रु 843 रु
- गाया 620 रु 843 रु
- सिवहार 622 रु 844.50 रु
- सितमाढ़ी 620 रु 842.50 रु
- जमुई 621 रु 843.50 रु
- खगड़िया 624 रु 846. 50 रु
- लखीसराय 620 रु 843 रु
- सुपौल 627.50 रु 850 रु
- पूर्णिया 623 रु 845.50 रु
- कटिहार 621 रु 844 रु
- मधेपुरा 624 रु 846.50 रु
- मधुबनी 622.50 रु 845 रु
- मुंगेर 620.50 रु 843 रु
- नालंदा 621.50 रु 844 रु
- नवादा 620 रु 843 रु
- रोहतास 622 रु 844.50 रु
- कैमूर 622 रु 844.50 रु
- जहानाबाद 624 रु 846.50 रु
- औरंगाबाद 619. 50 रु 842 रु
- भोजपुर 622 रु 844.50 रु
- बक्सर 621 रु 843.50 रु
- दरभंगा 619.50 रु 842 रु
- बांका 620 रु 843 रु
- अरवल 618.50 रु 841 रु
- अररिया 621 रु 843.50 रु
- वैशाली 611 रू 833.50 रू
- समस्तीपुर 602 रू 825 रु
- सारण 620.50 रु 843 रु
- सहरसा 624.50 रु 847 रु
रविवार, 29 मार्च 2020
कोरोना वायरस क्या है.
- कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
- 1. कोरोना वायरस क्या है.
- कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे समूह से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. इस वायरस का संक्रमण दिसम्बर 2019 में चीन के एक वुहान शहर से शुरू हुआ था!
- WHO के अनुसार बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इस वायरस का लक्षण हो सकता है. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोई टीका नही बना हैं.
- 2. कोरोना वायरस के लक्षण
- इसके लक्षण फ़्लू से मिलते-जुलते हैं. इस संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होना है यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोगों में जिन्हे पहले से अस्थामा, डायबिटीज, और हार्ट है.
- 3. कोरोना वायरस से बचने का उपाय
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है.
- हाथों को साबुन से अच्छा से धोना है.
- अल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाईजर का इस्तेमाल करें.
- छिकते या खासते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें.
- जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हो उनसे दूरी बनाए रखें कोरोना वायरस की पहचान के लिए इन लक्षणों पर गौर करें
- तेज बुखार आना : अगर किसी व्यक्तिको सुखी खांसी के साथ तेज बुखार है तो उसे एक बार जाँच जरूर करानी चाहिए. यदि आपके शरीर का तापमान 99.0 और 95.5 डिग्री फारेनहाईट है तो उसे नहीं मानेंगे. अगर शरीर का तापमान 100. डिग्री फारेनहाईट (37.7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुंचता हैं तभी यह चिंता का विषय है!
- कफ और सुखी खांसी: जानकारी सूत्रो के अनुसार यह पाया गया है कि कोरोना वायरस कफ होता है लेकिन इससे प्रभावित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है!
- सांस लेने में समस्या: कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 5 दिनों के अंदर उस व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो सकती है सांस लेने की समस्या दरअसल फेफड़ों मे फैलते कफ के कारण होती है!
- फ्लू कोल्ड जैसे लक्षण: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कभी - कभी बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकता है.
- डायरिया और उल्टी: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए हैं. करीब 30% लोगों में इस तरह की लक्षण पाये गये हैं.
- सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी: बहुत से मामलों में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है. कोरोना वायरस से मृत्युदर
- 1. 80 साल से ज्यादा वर्ष के लोगों में 14.8%
- 2. 70-79 वर्ष तक के लोगों में 8%
- 3. 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3-6%
- 4. 50-59 वर्ष तक के लोगों में 1.3%
- 5. 40-49 वर्ष तक के लोगों में 0.4%
- 6. 10-39 वर्ष तक के लोगों में 0.2%
- 7. 9 साल तक के बच्चों में 0% * भारत सरकार ने जारी किया है एडवाइजरी *
- भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग केन्द्र सरकार को सूचना देने को कहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटा चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया है जिसका टेलीफोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेल कर के भी किसी तरह की आंशकाओं के बारें में जानकारी ली जा सकती है! विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) पर एक नजर विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित प्रति व्यक्ति एक हजार में से नौ व्यक्तियों की मौत होने की आशंका है. अभी तक इस वायरस से बुजुर्गो की मृत्यु दर सबसे ज्यादा हैं.
WHO की वेबसाइट पर पूरी दुनिया भर की कोरोना वायरस की जानकारी और उससे संबंधित सूचनाओं के जानने के लिए यहां क्लिक करें. https://www.who.int/
आपको यह जानकारी कैसी लगी comment करके हमे बताएं लाइफ स्टाइल और आपके बारें मे हम और भी जानकारियां ले कर आएंगे शेयर करना ना भूले. धन्यवाद
शनिवार, 28 मार्च 2020
कोरोना वायरस क्या है
Anil Kumar
Coronavirus: कोरोना वायरस एक अबतक का सबसे तेजी से फैलने वाला एक संक्रमित बीमारी है इस वायरस की शुरुआत चीन के एक वूहान शहर से मछली बाजार में एक महिला मछली व्यवसायी को सर्दी जुकाम से शुरू हुआ जो अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी चेकअप करायी और पुनः अपने कारोबार में लग गयी उसी बाजार में कई अन्य प्रकार के मांस बिक रहे थे! अब उस महिला को फिर से तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तबतक यह वायरस कितने लोगों में फैल चुका था जब बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी तब इसके बारें में डॉक्टरों के द्वारा रिसर्च करने पर सही जानकारी मिल पायी कि ये COVID 19 यानी Coronavirus है! तब जाकर इस संक्रमित वायरस से बचने के लिए चीन सरकार करीब 32 दिनों का लॉकडाउन किया यानी घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की आदेश जारी किया!
उसके बाद मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी गई क्योंकि किस प्रकार जानवर पंछी ये कन्फ़र्म नहीं हो पाया गया सारे लोग अधेड़ बुन में ही थे!
- विशेष सूचना:- आज तक WHO की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे दुनियाँ में 201 देशों में यह वायरस फैला हुआ है जिसमे करीब 5,12,701 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और लगभग 23,495 लोगों की मौत हो गई है!
- इस वायरस से बचने का एक ही रास्ता दिखा रहा है वो है लॉकडाउन यानी घर में कैद जिससे एक दूसरे के संपर्क नही आएंगे!
कोई भी व्यक्ति यदि भारत के बाहर या भारत के किसी भी राज्य से आते हैं तो ईमानदारी से अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करा ले और डॉक्टर की सलाह माने कुछ दिनों के लिए लोगों से नहीं मिले घर में कैद रहें इससे आपको तथा आपके परिवार को नुकसान नही होगा संकोच ना करें!
- साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें हाथो को हमेशा अच्छा से साबुन से धोए खुद भी जागरूक रहें परिवार और समाज में भी जागरूकता फैलाए
- डरे नहीं डेरा में रहे घर मे अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए बच्चों और बुजुर्ग व्यक्ति पर विशेष ध्यान दें क्यूंकि जागरूकता ही बचाव का कारण बनेगा
- किसी भी तरह की अफवाहों में ध्यान ना दें
- Immunity बढ़ाने के लिए कुछ exercise करें
- कैसे होता है किसी को Coronavirus इसकी पहचान कैसे करेंगे
- यदि किसी को सर्दी हुआ है तो उसे कोरोना नहीं है क्योंकि सर्दी मौसम परिवर्तन के कारण या किसी को किसी तरह की एलर्जी के कारण भी हो सकता है इसलिए आप घबराए नहीं और जो भी normally medicine अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले कर खाए
- यदि किसी को जुकाम हो गया है तो उस व्यक्ति को कोरोना नहीं है
- खाँसी होना कोरोना नहीं है
- लेकिन किसी को सर्दी हुआ हो खांसी हो कफ नही गिर रहा हो और सांस लेने में तकलीफ होती हो पूरे शरीर में दर्द या जकड़न होता हो तब यह Coronavirus की पहचान लक्षण हो सकता है इसपर आप डरें नही अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर सूचना दें और अपने परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाए रखे छुपाये नही नहीं तो परेशानी और भी बढ़ेगी अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा स्वेम करें सरकारी निर्देशों की पालन करें साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और साबुन या बहते पानी से हाथो को अच्छी तरह से मल-मल के धोए या sanetizer हो तो और भी बढ़िया है उससे हाथो को धोए!
- कही भी बाहर नहीं जाए और जाए तो चेहरे पर मास्क लगाए यत्र तत्र ना थूके खास्ते या छिकते वक्त टिशू पेपर या रुमाल की इस्तेमाल किसी भी सार्वजनिक जगह पर अपने हाथों को नहीं रखे लोगों से कम से कम 100 मीटर की दूरी बनाए रखें! Keep distance maintain please.
कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और comment करके बताए आपको ये पोस्ट कैसा लगा |
Add caption |
CTET Notification 2021| CBSE CTET Exam 2021|सीबीएसई सीटिईटी परीक्षा फार्म 2021
CTET Notification 2021 CTET December Exam 2021 Online Apply. CTET Notification 2021. CTET का शेड्यूल जारी CTET December Exam 2021 जाने कब स...
-
कोरोना वायरस क्या है इसके बारें कुछ जानकारियां written by Anil Kumar Coronavirus : कोरोना वायरस एक अबतक का सबसे तेजी से फैलने वाला एक...
-
Bihar New Ration Card List 2020 Status Rs. 1000 रूपये Online Apply District Wise, Application Form at epds.bihar.gov.in बिहार राशन कार्ड...
-
CTET Notification 2021 CTET December Exam 2021 Online Apply. CTET Notification 2021. CTET का शेड्यूल जारी CTET December Exam 2021 जाने कब स...